बालोतरा (बाड़मेर) : बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ बालोतरा के पचपदरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। सोमवार देर शाम पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी और 32 नामजद लोगों के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा और हाईवे जाम करने का प्रकरण दर्ज कराया है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। 27 अप्रैल को भाटी ने समर्थकों के साथ बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर 4 घंटे धरना दिया था।
दरअसल, भाटी ने 26 अप्रैल को राजस्थान में हुए लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में समर्थकों से मारपीट का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बायतु में कई घटनाएं हुई थीं, उनके समर्थकों को पीटा।
कई अप्रवासी भारतीयों को वोट देने से रोका गया था। मामले में कार्रवाई को लेकर भाटी ने 27 अप्रैल को बालोतरा एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया था।
इस दौरान भाटी ने कहा कि शुक्रवार को षड्यंत्र हुआ था। 100 बूथों पर फर्जी वोटिंग हुई और प्रशासन की मिलीभगत रही। इस दौरान मतदान को प्रभावित किया गया।
थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि 27 अप्रैल को हुई घटना को लेकर पचपदरा थाने में मामला दर्ज किया है। जांच सीआईडी और सीबी को दी गई है।
इन पर मामला दर्ज
थाने में रविंद्र सिंह भाटी, हिन्दू सिंह, सौरभ सिंह, घनश्याम सिंह, नरपत सिंह, रहिशदान,राजेंद्र जैन,राणीदान, अमरसिंह, पीरसिंह,कपिल खटीक, प्रकाश दान, महेश प्रजापत, माधु सिंह,सवाई सिंह, रामसिंह, मिलन सिंह खारवाल, मगन सिंह, बन्टी राजपूत, विक्रम सिंह,जसू,राजू खारवाल, नेमीचंद, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सैन, नितेश, दौलत सिंह, चिंटू युगल सिंह, जेपी, राहुल सहित कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।