विधायक जाखल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं:ग्रामीणों ने पानी, बिजली को लेकर की शिकायत, जल्द समाधान का दिया आश्वासन
विधायक जाखल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं:ग्रामीणों ने पानी, बिजली को लेकर की शिकायत, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल ने सोमवार को पानी, बिजली समेत अनेक समस्याओं के निवारण के लिए दर्जन भर गांवों में जनसुनवाई की। विधायक ने बागोरिया कि ढाणी, किरोड़ी, नोहरा, पहाड़िला, लोहार्गल, रामपुरा, देवीपुरा और चिराना के ग्रामीणों कि समस्याएं सुनीं।
चिराना गांव में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन द्वारा पेयजल आपूर्ति, पाइप लाइन दुरुस्त करने, नए पानी के कनेक्शन, पुलिस चौकी बनवाने, सफाई, अतिक्रमण समेत अनेक समस्याएं विक्रमसिंह जाखल के सामने रखी। विधायक जाखल ने समस्याओं का जल्द ही निवारण करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस दौरान प्रभातीलाल सैनी, वैद्य चंद्रकांत गौतम, रामावतार गुप्ता, गजेन्द्र सिंह शेखावत, समाजसेवी बाबूलाल सैनी, श्रीराम जांगिड़, बजरंगलाल सैनी, मनोज कल्याण, जनार्दन सिंह, प्रकाश सैनी, कमलेश कुमावत, चंद्रपाल सैनी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।