[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में ऑनलाइन सट्टा लगाते 2 गिरफ्तार:एक करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

नीमकाथाना में ऑनलाइन सट्टा लगाते 2 गिरफ्तार:एक करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

नीमकाथाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से करीब 1.16 करोड़ रुपयों का सट्टे का हिसाब भी मिला है।

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर पुलिस और डीएसटी टीम ने आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई की है। इलाके के देवसिटी खादरा में मैच पर सट्टा खेलते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को मौके से 1.16 करोड़ रुपए का हिसाब भी मिला है।

डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिल शर्मा के मकान देवसिटी पुराना टोल बूथ के पास खादरा में जितेन्द्र कुमार 8-10 युवकों सहित आईपीएल के मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है।

सूचना पर सदर थाना उप निरीक्षक विक्रम सिंह मय जाब्ते के साथ देवसिटी में स्थित मकान पर पहुंचें और अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर कमरे में गद्दे बिछाकर बैठे 8-10 की तलाशी ली। युवकों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, रजिस्टर, पैन, चार्जर लिए।

सदर थाना उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि घर मे बैठे सभी युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए रजिस्टरों में कुछ लिखते हुए और पास में पडे हुए कुछ मोबाइल फोन में स्पीकर ऑन किया हुआ था। पुलिस ने कल्याणपुरा थोई निवासी रोहिताश कुमार और उदयपुरवाटी निवासी अमित को गिरफ्तार किया है। बाकी 8 युवक पुलिस के चंगुल से भाग गए।

आरोपियों ने सामान बरामद किया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार लैपटॉप, चार चार्जर, 14 मोबाइल फोन, 11 फोन चार्जर, दो हिसाब के रजिस्टर, एक प्रिन्टर, एक पावर सप्लाई प्वाइंट, 10 मोबाइल सिम, दो मैमोरी कार्ड, एक पैन ड्राईव, 5 आधार कार्ड, 5 वीजा कार्ड, 4 चेक बुक, तीन निर्वाचन पहचान पत्र, तीन पैन कार्ड, दो वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो भुगतान के बार कोड, कुछ असल कागजात इकरारनामा और फोटो सहित एक करोड 16 लाख 98 हजार 786 रुपए का रजिस्टरों और ऑनलाइन सट्टे का हिसाब मिला। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक मैगजीन, 6 जिन्दा कारतूस, 8 खाली कारतूस मिले हैं।

Related Articles