फर्जी एनओसी मामला:एसएमएस के एएओ गौरव व फोर्टिस के दोनों को-ऑर्डिनेटर गिरफ्तार
फर्जी एनओसी मामला:एसएमएस के एएओ गौरव व फोर्टिस के दोनों को-ऑर्डिनेटर गिरफ्तार

जयपुर : सवाई मानसिंह अस्पताल से जारी फर्जी एनओसी के जरिए गलत तरीके से किए गए ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में जयपुर पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह, फोर्टिस अस्पताल के ऑर्गन को-ऑर्डिनेटर विनोद सिंह व गिरिराज शर्मा को शुक्रवार को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इन सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
साथ ही अंगों की खरीद-फरोख्त के मामले में संलिप्त रहे मुर्तजा अंसारी सहित अन्य दलालों को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी शुरू कर दी। इधर, पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लांट के मामले में हरियाणा से लाए गए डोनर-रिसीवर को कोर्ट में पेश किया, जहां से चारों को जेल भेज दिया। इस दौरान दो रिसीवर की तबीयत खराब होने पर एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी बनाने और बनवाने वाले आरोपियों से पूछताछ के बाद ही डॉक्टर व हॉस्पिटल प्रबंधन की भूमिका तय होगी। उसके बाद उन लोगों से पूछताछ की जाएगी। क्योंकि एनओसी देने वाले गौरव, तीनों को-ऑर्डिनेटर के साथ-साथ ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर और उनके सहायक से एसीबी ने पूछताछ करके मोबाइल जब्त कर लिए थे। अब पुलिस के पास टेक्नीकल डिटेल नही है। एसीबी द्वारा एफएसएल भेजे गए मोबाइल का डेटा मिलने के बाद ही स्थिति साफ होगी।