हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने पक्षीयों के लिए लगाये परिंडे
हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने पक्षीयों के लिए लगाये परिंडे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा बढ़ती गर्मी और धुप को देखते पक्षीयों के लिए चलाये जा रहे “कुछ पल बेजुबानो के लिए” अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारू में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुभाषचंद्र ढाका एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के साहयक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इशरवाल की उपस्थिति में परिंडे लगाये गये।
परिंडे लगाकर बच्चों को परिंडो में रोज पानी डालने की जिम्मेदारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने कहा कि समस्त स्टॉफ और विधार्थियो को संकल्प लेना चाहिए कि गर्मी में घर पर कम से कम एक परिंडा लगाकर उसमे पानी डालने कि व्यवस्था करनी चाहिए।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के आशीष कुमार, नीरज कुमार, प्राचार्य राजेश ढाका, अंजना चौधरी, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह, सुनील कुमार वर्मा, वैशाली लमोरिया, संजीव कुमार, प्यारेलाल, सोफिया परवीन, रामनिवास, मंजू धतरवाल, सुमन, इंद्रा कुल्हरी, भागीरथ मल ढाका, ज्योति, पीयूष, नरेश कुमार, किशोर सिंह सहित अनेक विधार्थी मौजूद थे