डब्ल्यूडब्ल्यूई द ग्रेट खली मंडावा आए हवेलियों के झरोखों में खिंचवाए फोटो
डब्ल्यूडब्ल्यूई द ग्रेट खली मंडावा आए हवेलियों के झरोखों में खिंचवाए फोटो

मंडावा : डब्ल्यूडब्ल्यूई द ग्रेट खली गुरुवार को मंडावा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां की हवेलियों व छतरियों के भित्ति चित्रों को निहारा। उनकी कलाकृति को नजदीकी से देखा तथा झरोखों पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने शेखावाटी के प्रसिद्ध व्यंजन का स्वाद भी चखा।
खली झुंझुनूं में जूनियर बॉयज कबड्डी लीग प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शिरकत करने आए हुए थे। दोपहर का लंच लेने के बाद भित्ति चित्रों को देखकर वापस झुंझुनूं रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई।