सादुलपुर : रतनपुरा गांव के शहीद शमशेर सिंह राउमावि में बुधवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रेरणा में चयनित 11वीं कक्षा के छात्र किशोर सिंह का स्वागत किया गया। संस्था प्रधान अनिता पूनिया ने बताया कि जिले से इस कार्यक्रम में एक मात्र चयनित किशोर सिंह का गुजरात में सात दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेकर वापस लौटने पर स्कूल परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान राजपाल ओला, बंतासिंह पूनिया, मनोज नेहरा, गोपीचंद खरबास, रामसिंह डूडी, दिनेश मरोलिया, रमेश राहड़, शारदा, शायर, शकुंतला, सुशीला, विद्या, गायत्री आदि मौजूद रहे।