नानी बाई रो मायरो का होगा आयोजन,6 साल की नन्ही कृष्णा किशोरी व्यास पढ़ेगी मायरो
नानी बाई रो मायरो का होगा आयोजन,6 साल की नन्ही कृष्णा किशोरी व्यास पढ़ेगी मायरो

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : शहर में आने वाली 9 से लेकर 11 मई तक कस्बे के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर सभागार में नानी बाई रो मायरो का आयोजन होगा, व्यास पीठ पर बैठकर नानी बाई रो मायरो कस्बे के ही 6 साल की नन्ही कृष्णा किशोरी व्यास द्वारा पढ़ा जाएगा ऐसे में 6 साल की उम्र में नानी बाई रो मायरो पढ़ने की सूचना के बाद कस्बे के लोगों में जबरदस्त उत्साह भी है, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार शाम 6:30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 3 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 9 मई को सुबह 7:00 बजे कलश यात्रा के साथ होगी जो कि कस्बे के ऐतिहासिक श्री सारनाथ आश्रम से शुरू होकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक निकलेगी जहां पर 9, 10, 11 मई को सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 तक नानी बाई को मायरो का आयोजन किया जाएगा, बैठक के दौरान कमल कुमार सैनी, महेश व्यास, कुलदीप पीपलवा, अनुप बियाला, राजकुमार चोटिया, मोनिका दीदी, एडवोकेट पंकज शर्मा, मेघराज मारवाड़ी सहित अन्य मौजूद रहे।