स्व. राधेश्याम एवं स्व. सुशील कुमार तुलस्यान की स्मृति में स्कूली बच्चों को स्नेक्स बांटे
स्व. राधेश्याम एवं स्व. सुशील कुमार तुलस्यान की स्मृति में स्कूली बच्चों को स्नेक्स बांटे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बगड़ रोड स्थित गणेश मंदिर समीप शहीद इन्द्रसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैनिकपुरा में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में गुरुवार प्रात 11:00 बजे स्वर्गीय राधेश्याम एवं स्वर्गीय सुशील कुमार तुलस्यान की स्मृति में उनके परिवारजन की ओर से लगभग 200 स्कूली बच्चों को बिस्कुट, भुजिया, कुरकुरा, टाफी एवं शीतल पेय इत्यादि स्नैक्स के पैकेट बनाकर वितरित किए गए।
इस अवसर पर दानदाता परिवार से ललिता देवी, सुधा देवी, स्नेहलता एवं डॉ डी एन तुलस्यान, स्कूल प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ढाका, अध्यापिका कंचनलता गोस्वामी, सावित्री देवी, रिंकू चौहान, कृष्णा शर्मा, सुचिता एवं सरोज कुल्हारी सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।