उदयपुरवाटी : तेज रफ्तार कैंपर पेड़ पर चढ़ा, दो की मौत:31 जनवरी को इसी गाड़ी ने बाइक को मारी थी टक्कर, उसी जगह हुआ हादसा
तेज रफ्तार कैंपर पेड़ पर चढ़ा, दो की मौत:31 जनवरी को इसी गाड़ी ने बाइक को मारी थी टक्कर, उसी जगह हुआ हादसा
उदयपुरवाटी : बुधवार की रात सीकर स्टेट हाइवे पर पहाड़ीला व चिराना के बीच करीब 11.30 बजे एक तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ पर चढ़ गई। हादसे में विक्रम सिंह (22) व भवानी सिंह (24) की मौके पर ही मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले 31 जनवरी को इसी जगह इसी कैंपर ने एक बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी।
हादसे में दो की मौत
दरअसल, बुधवार रात करीब 11.30 बजे एक सफेद बोलेरो कैंपर गाड़ी उदयपुरवाटी से सीकर की तरफ जा रही थी। गाड़ी में उदयपुरवाटी थाने का हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र सिंह शेखावत उर्फ जीतू, झाझड़ निवासी विक्रम सिंह पुत्र शिंभूसिंह राजपूत, झाझड़ निवासी भवानीसिंह पुत्र बजरंग सिंह राजपूत, अपिल जांगिड़ पुत्र भंवरलाल जांगिड़ व एक अन्य सवार थे।
नीलगाय को बचाने के चक्कर में बिगड़ा संतुलन
जितेंद्र सिंह को मौके से सीधे सीकर ले गए व अपिल जांगिड़ को उदयपुरवाटी सीएचसी लेकर आए, जहां से सीकर रेफर कर दिया गया। इनके अलावा कार में अपिल के साथ एक अन्य व्यक्ति और सवार था। पुलिस ने रात को मृतकों के शव उदयपुरवाटी सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवा दिए। गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। मामले को लेकर मृतक भवानी सिंह के परिजन धर्मवीर सिंह ने रिपोर्ट दी कि कैंपर के सामने नीलगाय आने से उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ पर चढ़ गई।
31 जनवरी को ये गाड़ी इसी जगह हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
सीकर स्टेट हाइवे पर जिस जगह रात को दुर्घटना हुई है, उसी जगह, उसी गाड़ी से 31 जनवरी की रात दुर्घटना हुई थी। इस कैंपर गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी थी। जिसमें पहाड़ीला निवासी मुकेश सैनी की मौत हो गई थी और उदयपुरवाटी निवासी नदीम घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि उस दिन भी गाड़ी जितेंद्र सिंह चला रहा था और बुधवार रात को भी वही जितेंद्र सिंह अपनी गाड़ी को चला रहा था। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय है।