कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने फिर लगाए ठुमके:आंजना को पकड़कर करवाया डांस; टीकाराम जूली भी झूमे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने फिर लगाए ठुमके:आंजना को पकड़कर करवाया डांस; टीकाराम जूली भी झूमे
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2024/04/whatsappvideo2024-04-22at84406am-ezgifcom-resize_1713757956.webp)
चित्तौड़गढ़ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर जमकर डांस किया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना समेत अन्य नेताओं ने भी ठुमके लगाए। डोटासरा ने आंजना को पकड़कर साथ डांस करवाया।
दरअसल चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में डोटासरा ने रविवार को निंबाहेड़ा में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मंच पर ‘तेजल’ गाने पर एक बार फिर ठुमके लगाए। यह देखकर मंच पर मौजूद अन्य नेता भी नाचने लगे।
![कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना का हाथ पकड़कर साथ डांस करवाया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/04/22/whatsappvideo2024-04-22at84406am-ezgifcom-resize-1_1713759434.gif)
कहा- आंजना दिल्ली में राज करेंगे
आंजना के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष जूली की आमसभा का आयोजन किया गया। डोटासरा ने कहा कि मेरी गारंटी है, इस बार देश में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। इसके बाद आपके लालों का लाल उदयलाल भागीदार बनकर दिल्ली में राज करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव इस बार लोकतंत्र को बचाने, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के शहादत का बदला लेने के लिए लड़ा जा रहा है।
रोड शो के बाद हुई जनसभा
आंजना को सपोर्ट करने के लिए रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष जूली चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया और उसके बाद एक जनसभा का आयोजन हुआ। नगर के बस स्टैंड पर आयोजित आमसभा में काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। सभा में डोटासरा ने कहा कि 19 अप्रैल को 12 सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी की बैंड बज गई है। बीजेपी को भी पता चल गया है कि गंगानगर से अलवर तक उनकी हार हो रही है।
![मौके पर मौजूद रहे आमजन।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/04/21/whatsapp-image-2024-04-21-at-103952-pm_1713720003.jpeg)
सीपी जोशी में दम होता तो बनते मुख्यमंत्री
डोटासरा ने कहा कि 26 अप्रैल को चुनाव में इतनी मेहनत करनी है कि सीपी की पीपी बजानी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी में अगर दम होता तो मुख्यमंत्री उन्हें बनाया जाता, भजनलाल शर्मा को नहीं। लेकिन सीपी जोशी में कोई दम नहीं है। इसलिए ना तो उन्हें मंत्री की जगह मिली और ना ही मुख्यमंत्री की। कैबिनेट में भी उनको जगह नहीं दी गई। लक्ष्मणगढ़ में आकर पेपर चोर-पेपर चोर के नाम से चिल्ला रहे हैं, लेकिन मेरा यह कहना है कि जांच करवा लो और जो पेपर चोर है उनको पकड़ लो। लेकिन चुनाव के लिए इस तरह की गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
डोटासरा ने जमकर लगाए ठुमके
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि इस बार देश में इंडिया गठबंधन की ही जीत होगी। इसके बाद उदयलाल आंजना भागीदार बनकर दिल्ली में राज करेगा। इसके बाद डोटासरा ने उदयलाल आंजना के साथ और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान सभा में मौजूद लोग भी उनके साथ झूमने लगे।
![जनसभा के दौरान जब मंच पर डोटासरा, आंजना, जूली डांस करने लगे तो सभा में मौजूद लोग भी उनके साथ झूमने लगे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/04/22/whatsappvideo2024-04-22at84339am-ezgifcom-resize_1713759423.gif)
मंशा ठीक नहीं है भाजपा की
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा की मंशा ठीक नहीं है। वह संविधान को बदलना चाहते हैं, लेकिन हम उससे पहले भाजपा की सरकार ही बदल देंगे। अगर इस बार भी भाजपा की सरकार बनती है तो लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी और फिर शायद कोई चुनाव ही ना हो, सिर्फ तानाशाही सरकार ही चलती रहेगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री जसवंत सिंह की तारीफ की
वहीं, उदयलाल आंजना ने अपने संबोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व चित्तौड़गढ़ सांसद जसवंत सिंह की खूब जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सब मुझसे कहते हैं कि मैं बार-बार जसवंत सिंह का नाम क्यों लेता हूं। मैं उनका नाम बार-बार इसलिए लेता हूं क्योंकि वह मेरे आदरणीय थे। उनसे बढ़िया कोई राजनेता नहीं था। इसमें कोई दो राय नहीं है। वह मुझसे चुनाव हारे थे लेकिन जब मंत्रिमंडल बना तो बिना उनके संसद में गए उन्हें मंत्री बना दिया गया। उनका कद इतना ऊंचा था। वह एक महान आदमी थे, जो आज हमारे बीच में नहीं है। जब मैं उनको हरा सकता हूं तो सीपी जोशी को भी हरा सकता हूं।
सब कहते हैं कि सीपी जोशी 10 सालों से यहां सांसद है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लेकिन मैं भी यह कहना चाहता हूं कि मैं भी सांसद रहा, विधायक रहा और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री रहा तो मेरा कद भी कोई छोटा नहीं है। आंजना ने यह भी कहा कि मैं लोकसभा चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं क्योंकि विधानसभा चुनाव की तुष्टि निकालनी थी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है। यह 26 तारीख शाम के 6 बजे तक रहना चाहिए।