दीपावास में घर के बाहर खेल रही मासूम की कार की टक्कर से मौत
नीमकाथाना में तेज रफ्तार कार ने बच्ची को मारी टक्कर:घर के बाहर खड़ी थी, ड्राइवर फरार

नीमकाथाना : नीमकाथाना में एक तेज रफ्तार कार ने 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गांव दीपावास की ढाणी खांदाला में शुक्रवार सवेरे 9 बजे की है।
सदर थाना अधिकारी विजयसिंह ने बताया कि दीपावास गांव के अधीन ढाणी खांदाला निवासी अक्षिता अपनी दादी के साथ घर के बाहर बनी पानी की टंकी के पास खड़ी थी। उसकी दादी पानी भर रही थी। तभी अचानक से आई एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल अक्षिता को परिजन गंभीर हालत में नीमकाथाना सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया।

अक्षिता के दादा ने सदर थाने में ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में लेकर आ रहा था। पोती अक्षिता को टक्कर मारकर भाग गया। वहीं उसकी दादी भी बाल-बाल बच गई। परिजनों की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।