सीकर : महावीर जयंती के मौके सीकर में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। सीकर में कल सुबह जैन समाज की ओर से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो जैन स्कूल से शुरू होगी।
सीकर जैन समाज के विवेक पटौदी ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक( महावीर जयंती के मौके पर जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे।
सबसे पहले आज पूर्व संध्या पर सालासर स्टैंड स्थित भगवान महावीर स्वामी जैन मंदिर में णमोकार मंत्र और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह सीकर के अहिंसा सर्किल महावीर स्तूप पर झंडारोहाण होगा। जैन मंदिरों में भगवान का विशेष अभिषेक, शांतिधारा और पूजन विधान होगा।
इसके बाद बजाज रोड स्थित जैन स्कूल परिसर से शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो स्टेशन रोड, जाट बाजार बावड़ी गेट, फतेहपुरी गेट होते हुए वापस स्कूल परिसर में आएगी।स शोभायात्रा में लवाजमे में ऊंट,घोड़े भी शामिल रहेंगे।