झुंझुनूं : पुमसे, रग्बी सहित पांच खेल पुलिस गेम्स में शामिल
पुमसे की नेशनल खिलाड़ी एवं कोच संगीता ने बताया कि शेखावाटी में अनेक पुलिसकर्मी यह खेल खेल रहे हैं। पुलिसकर्मी कुछ माह निरंतर ट्रेनिंग लेकर इस खेल में आसानी से नेशनल में पदक जीत सकते हैं। पुलिस खेल में शामिल होने से इस खेल को पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।
किक बॉक्सिंग
रग्बी
शूटिंगबॉल
जू जित्सू
खुशबू का चयन
झुंझुनूं. रीको स्थिति ङ्क्षप्रस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा खुशबू का बिहार में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खुशबु ने हाल ही राजसमंद में आयोजित राज्यस्तरीय 26वीं जूनियर सेपक तकरा प्रतियोगिता में डबल इवेंट में रजत पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है। झुंझुनू जिले से खुशबु सहित दो खिलाडिय़ों का सेपक तकरा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 5 से 9 दिसंबर तक बिहार के पटना में होगी। खुशबू की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन जीएल कालेर, निदेशक निर्मल कालेर, ङ्क्षप्रसिपल महेंद्र सैनी, वाइस ङ्क्षप्रसिपल निर्मला लांबा, कोच संदीप योगी आदि मौजूद थे।