झुंझुनूं में आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौड़कर मतदान किया:बेटा साइकिल पर साथ चला, मतदान करने के लिए वोटर्स को किया प्रेरित
झुंझुनूं में आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौड़कर मतदान किया:बेटा साइकिल पर साथ चला, मतदान करने के लिए वोटर्स को किया प्रेरित

झुंझुनूं : झुंझुनूं के आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौड लगाकर मतदान किया। सुशील कुलहरी आज सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गांव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ (हाफ मैराथन) लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचे।
उसके बाद मतदान किया। वहीं उनके बेटे यूबी साइकिल से चलकर गए। ADM रामरतन सौकरिया और RAS हवाई सिंह ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
सुशील कुलहरी संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव, आयोजना विभाग के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
वह देश में विभिन्न मैराथन इवेंट्स में भाग ले चुके हैं और अभी तक 9 फुल मैराथन (42.2 किमी) और कुल 38 हाफ मैराथन (21.1 किमी) की दौड़ें पूरी कर चुके हैं।
उन्होंने मई 2019 के लोकसभा चुनाव और नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अपने परिवार एवं मित्रों के साथ मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ लगाकर मतदान किया था और मतदाताओं को मतदान के प्रेरित किया था। इनके साथ CTO चूरू श्री चंद माहीच भी साथ थे।