[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टैगोर स्कूल का पूर्व छात्र बना आईएएस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टैगोर स्कूल का पूर्व छात्र बना आईएएस

टैगोर स्कूल का पूर्व छात्र बना आईएएस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

गुढागौड़जी : कस्बे में संचालित टैगोर शिक्षण संस्थान के पूर्व छात्र खेदड़ों की ढाणी निवासी कर्मवीर नारवाड़िया पुत्र मनफूल सिंह नारवाड़िया का हाल ही में जारी यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में 954 वीं रैंक प्राप्त करने पर टैगोर शिक्षण संस्थान के सीईओ इंजीनियर विश्वजीत सिंह शेखावत, टैगोर हिंदी माध्यम के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा, एनसीसी ऑफिसर विष्णु सिंह राठौड़़, व्याख्याता राम सिंह टीटनवाड़, रवींद्र कुमार शर्मा व बनवारी लाल गुर्जर ने कर्मवीर नारवाड़िया के खेदड़ों की ढाणी स्थित आवास पर जाकर माला पहनाकर, मोमेंटो भेंटकर व मुंह मीठा करवा कर सम्मान किया।साथ ही कर्मवीर की माता व बड़ी बहिन अर्चना का भी सम्मान किया। चयनित आईएएस कर्मवीर नारवाड़िया टैगोर स्कूल गुढागौड़जी में कक्षा तीन से बारहवीं तक अध्ययन कर चुका है। इसके बाद छात्र ने एनआईटी कानपुर से बीटेक करके यूपीएससी की तैयारी शुरू की और तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। कर्मवीर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और टैगोर शिक्षण संस्थान की टीम द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को दिया है। छात्र के इस स्वागत कार्यक्रम में किशोरी लाल नारवाड़िया, इंस्पेक्टर बनवारी लाल, पूर्व सरपंच दारा सिंह, आकाश महरानियां, रवि नारवाड़िया, सोनू, मुकेश व परिवार व समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। चयनित आईएएस कर्मवीर नारवाड़िया का टैगोर शिक्षण संस्थान में भी 26 अप्रैल को सम्मान किया जाएगा।

Related Articles