[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंडिया गठबंधन का 3 किमी रोड-शो, रथ पर सवार हुए डोटासरा व अमराराम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

इंडिया गठबंधन का 3 किमी रोड-शो, रथ पर सवार हुए डोटासरा व अमराराम

सीकर : इंडिया गठबंधन उम्मीदवार अमराराम के सर्मथन में सीकर शहर में मंगलवार को 3 किमी का रोड शो हुआ। रोड शो दोपहर 3.27 बजे से शाम 5.50 बजे तक चला। रामलीला मैदान से शुरू हुआ रोड-शो दूजोद दरवाजा, घंटाघर, सूरजपोल, जाट बाजार, फागलवा पेट्रोल पंप, तापड़िया बगीची होते हुए कल्याण सर्किल पहुंचा। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, विधायक राजेंद्र पारीक, शिखा मील बराला, वीरेंद्र सिंह, सुरेश मोदी, पूर्व विधायक महादेव सिंह खंडेला, जगदीश दानोदिया, सभापति जीवण खां, जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला सहित कई नेता सवार थे। कल्याण सर्किल पर डोटासरा ने कहा कि 19 अप्रैल को इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। ताकि किसान और युवाओं की विरोधी मोदी सरकार को हटाया जा सके। रोड शो के दौरान डोटासरा ने गमछा लहराया और डांस कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

रोड शो को लेकर मंगलवार दोपहर रामलीला मैदान में कार्यकर्ता और समर्थक जुटने शुरू हो गए। ज्यादातर समर्थक ग्रामीण अंचल से पहुंचे। इन्हें धूप से बचाने के लिए रामलीला मैदान में टेंट लगाया था। दोपहर तीन बजे कांग्रेस और माकपा नेताओं का भी जुटना शुरू हुआ। इसके बाद 3.27 बजे रोड शो शुरू किया। लोगों ने रोड शो पर पुष्पवर्षा की। फतेहपुर | कस्बे में मंगलवार को झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला के समर्थन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा की। डोटासरा ने मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने के सवाल पर कहा कि फतेहपुर में वोट तो ओला के हैं। वोट नहीं होने पर मुख्यमंत्री आकर अपनी बेज्जती नहीं करवाना चाहते हैं। झुंझुनू लोकसभा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला, विधायक हाकम अली खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री आरसी चौधरी, सभापति मुश्ताक नजमी आदि मौजूद थे।

Related Articles