पिलानी में घरों पर लगे “पानी नहीं तो वोट नहीं” के पोस्टर
पिलानी में घरों पर लगे "पानी नहीं तो वोट नहीं" के पोस्टर

पिलानी : एक तरफ जहां सामाजिक संस्थाएं, स्कूल, अधिकारीगण, लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रहे है।
वही पिलानी शहर में चुनाव बहिष्कार का नया तरीका देखने को मिला है। शहर में आमजन ने घर के मैन दरवाजे पर “पानी नहीं तो वोट नहीं” की तख्तियां लगाकर मतदान के बहिष्कार का संदेश दिया है।