सीकर में 2 भाइयों से 10 लाख रुपए ठगे:धर्मशाला बनाने के नाम पर रुपए उधार लिए; मांगे तो बोला- जान से मार दूंगा
सीकर में 2 भाइयों से 10 लाख रुपए ठगे:धर्मशाला बनाने के नाम पर रुपए उधार लिए; मांगे तो बोला- जान से मार दूंगा

सीकर : सीकर के खाटू इलाके में 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश निवासी शख्स ने दो भाइयों को झांसे में लेकर उनसे 10 लाख ले लिए। अब वापस मांगने पर धमकियां दे रहा है। खाटूश्यामजी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पहले भी दिए थे रुपए
खाटूश्यामजी क्षेत्र के रहने वाले रिछपाल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह और उनका भाई महेंद्र मगनपुरा गांव में ईंट का भट्टा चलाते थे। जहां से ईंट की सप्लाई का काम खाटू और आसपास के गांव के अलावा दूसरे शहरों में भी किया जाता था। इसी दौरान 2020 में उनकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी सुनील कुमार बंसल से हुई।
रिपोर्ट में बताया- सुनील कुमार बंसल खुद को बड़ा व्यापारी बताता था और कहता कि मैं हर महीने खाटू दर्शन करने आता हूं। अब यहां पर जमीन खरीद कर धर्मशाला बनवाऊंगा। ऐसे में रिछपाल और महेंद्र की सुनील कुमार बंसल से जान पहचान हो गई। सुनील कुमार ने कई बार दोनों से रुपए उधार लिए और समय पर लौटा भी दिए। ऐसे में दोनों का सुनील के प्रति विश्वास भी बढ़ता गया।
अब रुपए लौटने से मना किया
2023 में सुनील कुमार बंसल ने उन्हें खाटू बुलाया और कहा कि मैं यहां पर जमीन खरीद रहा हूं। इसलिए मुझे 10 लाख रुपए उधार दो। ऐसे में रिछपाल और महेंद्र ने 10 लाख रुपए उधार दे दिए। सुनील कुमार ने कहा कि 2 महीने में वापस पैसे लौटा दूंगा। उसने महेंद्र और रिछपाल को चेक भी दे दिए। जब चेक की डेट आने पर रिछपाल और महेंद्र ने सुनील को कॉल किया तो उसने कहा कि चेक एक महीने बाद लगाना। लेकिन उसके बाद भी वह बात को टालता रहा और चेक का टाइम पीरियड पूरा हो गया। लेकिन अब उसने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि मेरे पास कोई पैसा नहीं है। दोबारा पैसे मत मांगना वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। मेरी पहचान बहुत बड़े गुंडों से हैं। जान से खत्म करवा दूंगा।