जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
मुकुंदगढ़ : श्रीमती रमादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकुंदगढ़ में फ्यूचर डायल प्रोग्राम के तहत छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी कलाकार व मॉडल रूही चतुर्वेदी ने छात्राओं को मॉडलिंग तथा एक्टिंग करियर पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर रूही चतुर्वेदी के साथ उनके पिता फिल्म निर्माता और निर्देशक नंदकिशोर चतुर्वेदी और उनकी माताजी मंजू देवी तथा उनके ताऊजी व्यवसायी सुरेंद्र उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनाक्षी तंवर, प्रधानाचार्य किरण शर्मा, प्रधानाचार्य सरोज शर्मा ने रूही चतुर्वेदी का माल्यार्पण व साफा पहनकर स्वागत अभिनंदन किया। स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता के लिए मतदान की शपथ समस्त गणमान्य जन व समस्त स्टाफ सदस्यों को दिलाई गई। विद्यालय की छात्रों ने रूही चतुर्वेदी के साथ फोटोग्राफ और ऑटोग्राफ लेकर कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व अन्य अभिभावक गण विद्यालय में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता ताखर द्वारा किया गया।