मुकुंदगढ़ : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकन्दगढ़ में लैब टेक्नीशियन दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया। मायक्रोस्कोप के आविष्कारक डच वैज्ञानिक जकारियस जैनसन को पुष्पांजलि आर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में रोग निदान की महत्ता और लैब जांचों की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. जितेन्द्र सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
लैब प्रभारी राजेन्द्र जांगिड ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. वरूण वर्मा, डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. महावीर प्रसाद, डॉ. बनवारीलाल बाकोलिया, डीईओ बबलू शर्मा, अमृता, नरेन्द्र जांगिड, योगेश दूत, पंकज, सरिता चाहर, ख़ुशी, निखिल, विकास, नरेशकुमार सहित संस्थान के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने शिरकत की। संचालन विमलेश सेवदा ने किया।