महिला व छात्राओं ने मार्च निकाला:ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया
महिला व छात्राओं ने मार्च निकाला:ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में महिलाओं की ओर से मार्च निकालकर आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया। एसडीएम समुन सोनेल ने कलेक्ट्रेट परिसर से महिला मार्च को हरी झण्ड़ी दिखाई। मार्च में आंगडबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी, नर्सिंग छात्राएं व सरकारी विभाग की महिला कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया। महिला मार्च कलेक्ट्रेट परिसर से नगर परिषद, इंद्रा नगर, मण्डावा मोड़ से होते महिला अधिकारिता विभाग पर सम्पन्न हुआ।
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। बढ़ाएं कदम दिखाएं मतदान का दम जैसे नारों से महिलाओं व छात्राओं की ओर से आमजन को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दिया। एसडीएम सुमन सोनेल ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
इसी कड़ी में आज महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से महिला मार्च का आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं व छात्राओं ने शामिल होकर आमजन को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में मत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान महिला एंव बाल विकास विभाग के बृजेन्द्र सिंह राठौड़ समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।