[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा मतदान के साथ अपने उत्साह का उदासीन मतदाताओं में करें संचार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवा मतदान के साथ अपने उत्साह का उदासीन मतदाताओं में करें संचार

युवा मतदाताओं व शहरी उदासीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय पर निकाली वोटर रैली व फ्लैश मॉब

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह अंतर्गत रविवार सांय को जिला मुख्यालय स्थित गढ़ चौराहा से सुभाष चौक तक पीले रंग की थीम व ‘मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे‘ स्लोगन के साथ युवा मतदाताओं व शहरी उदासीनता के लिए वोटर रैली व फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया।

एसीईओ दुर्गा ढाका ने वोटर व फ्लैश मॉब को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में युवा मतदाताओं की भूमिका अहम है। युवा मतदाता उत्साह के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान करें तथा शहरी उदासीनता को समाप्त करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। युवा अपने उत्साह का उदासीन मतदाताओं में भी संचार करें ताकि लोकसभा आम चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान हो।

वोटर रैली व फ्लैश मॉब गढ़ चौराहा से सफेद घंटाघर होते हुए सुभाष चौक पहुंची। सफेद घंटाघर पर मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प, सी-विजिल एप्प, केवाईसी एप्प, मतदाता सूची में अपना नाम देखना सहित  मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई।

इस दौरान सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, बीडीओ प्रवीण सोनी, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, डॉ सरोज हारित, एसीबीईओ खालिद तुगलक, प्रधानाचार्य महेश सोनी, प्रधानाचार्य निशा अजमेरा, स्वीप जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया, अरूण टुहानिया सहित युवा मतदाता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन शिवकुमार शर्मा व प्रभुदयाल ने किया।

Related Articles