चिड़ावा में अंबेडकर जयंती मनाई:शहर में निकाली सदभावना रैली, शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत
चिड़ावा में अंबेडकर जयंती मनाई:शहर में निकाली सदभावना रैली, शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा में भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर चिड़ावा शहर में सद्भावना रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत शहर की पुरानी बस्ती स्थित चीनी गोदाम के पास से हुई। रैली में आगे ही आगे डीजे और फिर ऊंट गाड़ों के साथ काफी संख्या में पैदल नीली पताका थामे लोग चल रहे थे। वहीं उनके पीछे सैकड़ों बाइक सवार जय भीम के घोष लगाते हुए रैली में शामिल हुए।
ये रैली गौशाला रोड, कल्याण राय मंदिर, मुख्य बाजार, विवेकानंद चौक, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, झुंझुनूं रोड, चुंगी नाका, अड़ावतिया कॉलोनी, मुख्य बाजार से वाल्मीकि बस्ती होते हुए अंबेडकर भवन पहुंचे।
यहां पर अभी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे। वहीं विवेकानंद चौक में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। जिसमें आरएसएस के रामजीलाल सैनी, विवेकानंद मित्र परिषद के रोहिताश्व महला, वीएचपी के रमेश स्वामी सहित काफी कार्यकर्ता शामिल हुए।