[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साहित्यकार जनकवि बजरंगलाल पारीक व भूतपूर्व विधायक श्रीराम बासोतिया को किया याद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

साहित्यकार जनकवि बजरंगलाल पारीक व भूतपूर्व विधायक श्रीराम बासोतिया को किया याद

साहित्यकार जनकवि बजरंगलाल पारीक व भूतपूर्व विधायक श्रीराम बासोतिया को किया याद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : साहित्य के द्रोणाचार्य व साहित्यकार जनकवि बजरंगलाल पारीक व नवलगढ़ के भूतपूर्व विधायक श्रीराम बासोतिया की पुण्यतिथि मनाई गई। स्थानीय कवियों द्वारा कविताएं प्रस्तुत कर उनको श्रदांजलि दी गई। नवलगढ़ के जाने माने कवि रहे बजरंग लाल पारीक उनकी कृति चांद चडयो गिगनार जग प्रसिद्ध है। श्रीराम बासोतिया भी जाने माने कर्मठ राजनीतिज्ञ व समाज के अग्रणी लोगो मे जाने जाते थे।

संजय बासोतिया ने कहा कि श्रीराम बासोतिया उनके ताउजी थे। 1957 से 1962 तक नवलगढ के विधायक रहे उसके बाद वे झुंझुनूं जिला प्रमुख निर्वाचित हुये। बासोतिया परिवार का राजनीति में आना उन्ही की देन है हम उनको शत शत नमन करते है। बजरंगलाल पारीक के सुपुत्र श्रीकांत पारीक ने उनके बारे में बताया और कहा कि वे भी उन्ही की बदौलत ही वे काव्य जगत में सक्रिय है। दो मिनट का मौन रखकर नवलगढ की नामी हस्तियों को श्रदांजलि दी गई।

काव्य गोष्ठी में कवि काशीनाथ मिश्रा, रमाकान्त सोनी, सज्जन जोशी, श्रीकांत पारीक, डाॅ कैलाश शर्मा, गोविंद ऱिद्धकरण बासोतिया, रामावतार सबलानिया, मुरली मनोहर चोबदार ने कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकान्त सोनी ने किया।

Related Articles