नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोक्सो के मामले में फरार चल रहे डाबला निवासी चौथमल कुमावत को गिरफ्तार किया है। वहीं विभिन्न मामलों में 8 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सदर थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पोक्सो के मामले में फरार चल रहे वारंटी चौथमल पुत्र लीलाराम कुमावत निवासी डाबला को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट सीकर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इसके अलावा बालाजी नगर मावण्डा कला में एक ही परिवार के लोगों में पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति भंग में जगदीश पुत्र सुरजाराम, दाताराम पुत्र जगदीश, अमरसिंह पत्र जगदीश और ओमप्रकाश पुत्र पप्पुराम सैनी को गिरफ्तार किया। साथ ही देशराज उर्फ जटु पुत्र जयराम गुर्जर निवासी मण्डा कोटपूतली निवासी को शांति भंग में गिरफ्तार किया। खादरा गांव के बाजार में झगड़ा करने पर लालचन्द सैनी पुत्र मातादीन सैनी, बुद्वीप्रकाश सैनी पुत्र सुल्तान राम सैनी को भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।