[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में मनाया ईद उल फितर:मुस्लिम समाज ने सामूहिक नमाज की अदा, अमन चैन व खुशहाली की कामना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुजानगढ़ में मनाया ईद उल फितर:मुस्लिम समाज ने सामूहिक नमाज की अदा, अमन चैन व खुशहाली की कामना

सुजानगढ़ में मनाया ईद उल फितर:मुस्लिम समाज ने सामूहिक नमाज की अदा, अमन चैन व खुशहाली की कामना

सुजानगढ़ : सरदारशहर में ईद के पावन अवसर पर अंजुमन स्कूल के पास बने ईदगाह में गुरुवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अता की। इस अवसर पर मौलाना उस्मान व मौलाना इब्राहिम की उपस्थिति में मुस्लिम भाईयों ने एक साथ ईद उल फितर की नमाज अदा कर देश और दुनिया में अमन चैन की दुआ की।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, समाजसेवी बृजमोहन सर्राफ, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, नगर परिषद उपसभापति अब्दुल रशीद चायल, पार्षद रामअवतार जांगिड़ सहित अनेक गणमान्यजनो ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकवाद देकर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।

सामूहिक रूप से नमाज अदा कर देश में अमन, चैन और समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर भामाशाह विकास मालू ने सरदारशहर में देश की आजादी से चली आ रही भाईचारे की परम्परा को बनाये रखने का आह्वान किया। गुरुवार सुबह 7 बजे से ही ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटने शुरू हुए 8 बजे तक हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में पहुंचे, ईद के पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी, थाना अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

इसी प्रकार मुस्लिम महिलाओं ने अपने घरों पर ईद की नमाज अदा की, इसके साथ शहर की तमाम मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। इस अवसर पर पार्षद रिजवान सैयद, असलम खान, फारुख ज्यान मोहम्मद सहित अनेक पार्षद एवं गणमान्यजन ने ईद की मुबारकबाद दी। नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि होली और दीपावली त्योहार के जैसे ही ईद का पर्व भी हम सब ने मिलकर एक साथ मनाया है।

सामूहिक रूप से नमाज अदा कर देश में अमन, चैन और समृद्धि की कामना की।

इस दौरान सभी मुस्लिम भाइयों एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी व विधायक मनोज मेघवाल ने ईद व गणगौर तीज की बधाई देते हुए देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। बड़ी संख्या में पार्षद और शहर के मौजिज लोग भी साथ रहे। ईद पर मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही चहल पहल नजर आ रही है। बाजारों में महिलाओं व युवाओं ने जमकर खरीदारी भी की।

Related Articles