नयाबास पुलिस चौकी में आगजनी व तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार
नयाबास पुलिस चौकी में आगजनी व तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना : नयाबास पुलिस चौकी पर हमला कर आगजनी व तोड़फोड़ करने के मामले में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2013 में नयाबास पुलिस चौकी पर हमला कर आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दबिश देकर नयाबास निवासी आरोपी पांड्या उर्फ शैलेष जैफ उर्फ संजय जैफ पुत्र चिंरजीलाल उर्फ बाबूलाल उर्फ बाबूड़ा मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।