सीकर की जामा मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज:विधायक बोले-आपका मतदान मुल्क और भाग्य का निर्माण करेगा,फिलिस्तान के लोगों के लिए दुआ की
सीकर की जामा मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज:विधायक बोले-आपका मतदान मुल्क और भाग्य का निर्माण करेगा,फिलिस्तान के लोगों के लिए दुआ की

सीकर : सीकर में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की मुख्य नमाज सीकर में जमा मस्जिद में हुई। जहां पेश इमाम हाफिज इब्राहिम ने नमाज अदा करवाई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल,सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला,कांग्रेस युवा नेता अंकित पारीक,अंशुल पारीक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीकर कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार शांति का संदेश देता है। सभी लोग इसे मिलजुल कर खुशी से मनाए। वही आमजन से अपील है कि 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने कहा कि शांति के इस त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाए।
शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि एक महीने की इबादत के बाद यह मुबारक मौका हमें मिला है। जिसे हम भाईचारे के साथ मिलजुल कर मना रहे हैं। सीकर विधायक पारीक ने कहा कि 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में मेरी सभी से अपील है कि अपनी जिम्मेदारी समझे और मतदान करें। क्योंकि आपका मतदान ही मुल्क और भाग्य का निर्माण करेगा। देश में किस तरह की फिजा होगी इसका भी निर्माण मतदान ही करेगा।

नगर परिषद सभापति जीवण खां ने कहा कि सीकर हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है। यहां कोई भी त्यौहार हो सभी मिलजुल कर मनाते हैं। आज ईद और गणगौर का पर्व भी यहां सभी मिलजुल कर मना रहे हैं। मेरी सभी से अपील है कि 19 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
आज नमाज होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग फिलिस्तीन में स्थित मस्जिद ए अक्सा का पोस्टर हाथों में लिए नजर आए। जिनका कहना था कि फिलीस्तीन के लोगों के साथ इजराइल के लोगों ने ज्यादती की। जिन्होंने कई बार मस्जिद ए अक्सा पर भी हमला किया। मुस्लिम समाज के मोहम्मद इमरान चौहान ने बताया कि हम वहां जाकर फिलिस्तीन के लोगों की मदद तो नहीं कर सकते लेकिन यहां रहकर उनके लिए दुआ जरूर कर सकते हैं।