रक्तदान शिविर में 189 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
रक्तदान शिविर में 189 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे के अंबेडकर पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, आयोजनकर्ता में विजयपाल मलोवा, मंजीत वर्मा ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले व डॉ अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परसरामपुरा सरंपच करणीराम , लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष सुमन वर्मा, विशिष्ट अतिथि बिरोल सरपंच प्रतिनिधी नरेंद्र कड़वाल व रामवतार नारनोलिया रहे,इस कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिबाफुले व डॉ अम्बेडकर के प्रतीक चिन्ह पर माल्यार्पण कर की गई जिसके बाद युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जयपुर से आई यूनिवर्सल ब्लड बैंक ने 189 यूनिट रक्त एकत्रित किया, तहसील अध्यक्ष सुमन वर्मा ने कहा की रक्तदान महादान मानव जीवन को बचाने के लिए हमें जरुर करना चाहिए, सभी रक्तदान दाताओं को एक एक हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मनजीत आलड़िया, कृष्णकांत जिनोलिया, मिथुन सब्बल, रिछपाल सब्बल, रिंकू जाजोरिया, सुमन वर्मा, गोविंद बॉयल, प्रदीप कनवा, राजेन्द्र पार्षद, श्रीचंद कालीरावना, रामनिवास जोया, दीपकराय जोया, दीपक मलोवा, विक्की कल्याण, विजेन्द्र सोंकरिया, हरिराम सोगण, प्रदीप कल्याण, आबिद खत्री का विशेष योगदान रहा।