[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्भवती महिला को बेटी के साथ जिंदा जलाया:भाई बोला- बहन ने कहा था, ससुराल से ले जाओ; पति गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

गर्भवती महिला को बेटी के साथ जिंदा जलाया:भाई बोला- बहन ने कहा था, ससुराल से ले जाओ; पति गिरफ्तार

गर्भवती महिला को बेटी के साथ जिंदा जलाया:भाई बोला- बहन ने कहा था, ससुराल से ले जाओ; पति गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : गर्भवती महिला को उसकी एक साल की बेटी के साथ जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने और जलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है। हादसा फतेहपुर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तिहाय गांव में सोमवार का है।

थानाधिकारी बिमला बुड़ानिया ने बताया कि हादसे में महिला रिंकू पत्नी आकाश सिंह, उसकी एक साल की बेटी की मौत हो गई। महिला 3 महीने की गर्भवती भी थी। मामले में महिला के भाई सचिन पुत्र गोपाल सिंह ने बहन के पति और सास- ससुर के खिलाफ उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करने, बाइक और सोने की अंगूठी की मांग को लेकर परेशान करने का मामला दर्ज कराया है।

दहेज के लिए परेशान करने का आरोप

खिरोड़ रहने वाले महिला के भाई ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन रिंकू का विवाह 17 फरवरी 2022 को तिहाय निवासी आकाश पुत्र भवानी सिंह के साथ हुआ था। दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को परेशान किया जाता था। दो-तीन दिनों से उसे ज्यादा ही तंग किया जा रहा था। भाई ने आरोप लगाया कि बहन को उसकी एक साल की बेटी के साथ ससुराल वालों ने डीजल डालकर आग लगा दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई।

हादसे से पहले भाई को किया था फोन

भाई ने बताया कि बहन ने सोमवार को उसे फोन किया था। फोन पर कहा था कि मुझे ससुराल से ले जाओ। इस पर रिंकू की सास ने कहा कि हम आपस में देख लेंगे। थोड़ी देर बाद वापस फोन किया गया तो बहन ने फोन नहीं उठाया। शक होने पर ससुराल जाकर देखा तो बहन को घर के बरामदे में लिटा रखा था। उसकी बेटी को गंभीर स्थिति में सीकर ले जाया गया था, जयपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

जयपुर जे जाते बच्ची ने तोड़ा दम

थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे थे। घर से धुआं उठता देखकर पड़ोसी पहुंचे थे। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल बच्ची को फतेहपुर के धानुका अस्पताल ले जाया गया, जहां से सीकर और वहां से जयपुर रेफर कर किया गया। जयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल की जांच की और चार चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया है। मामले की जांच डीएसपी रामप्रताप विश्नोई कर रहे है।

Related Articles