[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑल इंडिया उलेमा-माशाइख बोर्ड की जानिब से हुआ रोजा-इफ्तार:शहर भर से आए हजारों लोगों ने किया एक साथ रोजा इफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑल इंडिया उलेमा-माशाइख बोर्ड की जानिब से हुआ रोजा-इफ्तार:शहर भर से आए हजारों लोगों ने किया एक साथ रोजा इफ्तार

ऑल इंडिया उलेमा-माशाइख बोर्ड की जानिब से हुआ रोजा-इफ्तार:शहर भर से आए हजारों लोगों ने किया एक साथ रोजा इफ्तार

जयपुर : चांदपोल सरोज सिनेमा के पास हर साल की तरह इस बार भी ऑल इंडिया उलेमा और माशाइख बोर्ड की जानिब से रोजा इफ्तार प्रोग्राम मुनक्कीद हुआ। सोमवार शाम प्रोग्राम में बड़ी तादाद में जयपुर शहर के कोने कोने से रोजा इफ्तार करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर दरगाह मीर कुर्बान अली के सज्जादा नशीन डॉ. सैयद हबीबुर रहमान नियाजी के अलावा स्थानीय पार्षद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डॉक्टर सैयद हबीबुर रहमान नियाजी ने कहा कि यह महीना रहमतों और बरकतों का है इस महीने में अल्लाह ताला ने हर काम को 70 गुना सवाब कर देता है।
डॉक्टर सैयद हबीबुर रहमान नियाजी ने कहा कि यह महीना रहमतों और बरकतों का है इस महीने में अल्लाह ताला ने हर काम को 70 गुना सवाब कर देता है।

डॉक्टर सैयद हबीबुर रहमान नियाजी ने कहा कि यह महीना रहमतों और बरकतों का है इस महीने में अल्लाह ताला ने हर काम को 70 गुना सवाब कर देता है। एक रोजेदार को इफ्तार करना सबसे बेहतरीन काम होता है चाहे एक ही खजूर से रोजा इफ्तार करवाया जाए या एक घूंट पानी से इफ्तार करवाए, इफ्तार करवाने वाले के रोजे में कहीं भी कमी नहीं आती है और उसे पूरा सबाब हासिल होगा।

उन्होंने का ऑल इंडिया उलेमा मिसाइल बोर्ड और दानिश वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हर साल रोजा इफ्तार मुनक्कीद होता है और यहां पर बड़ी तादाद में शहर भर के लोग रोजा इफ्तार करने पहुंचते हैं। ऑल इंडिया उलेमा और माशाईख बोर्ड के जिम्मेदार हाजी सगीर कुरैशी उर्फ लल्लू भैया ने कहा की रोजा इफ्तार करवाना इस महीने में सबसे बेहतरीन काम है और हर साल इसी तरह हजारों की तादाद में लोग उनके एक छोटे से पैगा वेटम पर रोज इफ्तार करने के लिए लोग आते हैं और उन्हें दुआएं देते हैं। उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया, इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज की अदाएगी करवाई गई

Related Articles