आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराए
आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
फतेहपुर शेखावाटी : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमें फतेहपुर तहसीलदार हितेश चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोतीराम मेहता स्काउट कैंप चिप सहायक स्विफ्ट प्रभारी धनाराम मीणा पंचायत समिति फतेहपुर लक्ष्मीनाथ स्कूल के बच्चों और वात्सल्य इंग्लिश मीडियम प्रीमियम स्कूल के बच्चों के बच्चों ने भाग लिया रवाना किया जिसमें पुलिस थाना कोतवाली के सतपाल, कनिष्ठ संदीप लोगों ने मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली के इस अभियान में वात्सल्य इंग्लिश मीडियम स्कूल वह लक्ष्मीनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्कूली बच्चों ने नारे लगाकर बैनर के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया
ट्रस्ट के संभाग प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की पूरी शेखावाटी में ट्रस्ट के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है जो आज फतेहपुर शेखावाटी से शुरू किया गया है जो एसके देवड़ा स्कूल से आसाराम मंदिर होते हुए मुख्य बाजार से रवाना होकर सिकरिया चौरस्ता बाजार से होते हुए गली मोहल्ले में जागरूकता का अभियान करके गढ़ प्रांगण में समापन किया में किया गया।
मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए बच्चों द्वारा नारे लगाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सरक्षक किशोर जती दिनेश बियाला, गोविंद सेन सांवरमल सिंगोदिया तोलाराम प्रजापत किशोर भातरा, प्रेम शर्मा हरिप्रसाद चमडिया, बंशीधर गढ़वाल पंकज शर्मा प्रशांत खेडवाल, प्रमोद शर्मा कालू ट्रेलर राहुल सेन राजकुमार सैनी लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट फतेहपुर महिला मोर्चा टीम