[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिमनी गांव में पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं:बोलीं- पानी के लिए गर्मी में दूर-दूर भटकना पड़ता है, जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिमनी गांव में पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं:बोलीं- पानी के लिए गर्मी में दूर-दूर भटकना पड़ता है, जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सिमनी गांव में पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं:बोलीं- पानी के लिए गर्मी में दूर-दूर भटकना पड़ता है, जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के सिमनी गांव में पानी की किल्लत को लेकर रविवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने पेयजल की समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

ग्रामीण महिला राजेश देवी ने बताया कि तीन साल से उनके गांव में पानी की समस्या बनी है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या से निजात के लिए सरपंच को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उन्होंने भी पैसे इकट्ठे कर समाधान करने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया। इसके अलावा पेयजल की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन भी ग्रामीणों की समस्या को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। जिसके चलते महिलाओं को पानी के लिए गर्मी के मौसम में दुर-दराज भटकना पड़ रहा है।

समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण महिलाओं ने लोकसभा चुनावों व आगामी सरपंचों के चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर रोष व्याप्त किया है। इस दौरान होने वाली कोई भी घटना के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। इस मौके पर राजेश देवी, बनारसी, संजू, शशिकला, मूर्ति, दीपक, जयसिंह, मंजीत, सुशीला, शर्मिला, सुमन, सुनीता, मनीषा, मंजू, भगवती, जगबीर, सुभाष, विजयसिंह, प्रकाश, धर्मपाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles