निर्धारित गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार संपादित हो मतदान कार्य : सत्यानी
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का किया अवलोकन, दिए निर्देश, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
सत्यानी ने मतदान दलों से कहा कि निर्धारित गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान कार्य संपादित हो। स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन संपन्न करवाना हमारा प्राथमिक दायित्व है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान दलों की अहम भूमिका है। मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान मतदान संपन्न करवाने के संपादित की जाने वाली सभी गतिविधियों के बारे में पूर्वाभ्यास करें तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को पढ़ने सहित नियमित रूप से दोहराएं ताकि एनवक्त पर किसी प्रकार का संशय नहीं हो। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को अपने कर्तव्यों व गतिविधियों के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए। कार्मिक मतदान दिवस के दिन संपादित की जाने वाली मॉक पोल, सीआरसी आदि प्रक्रियाओं के बारे में स्पष्ट रहें। किसी प्रकार के संशय की स्थिति में आपसी विचार-विमर्श व मास्टर ट्रेनर से चर्चा कर संशय दूर करें।
उन्होंने पोलिंग ऑफिसर्स को मॉक पोल, सीआरसी, एड्रेस एवं स्पेशल टैग, ग्रीन/पिंक पेपर सील आदि लगाकर ईवीएम को पुनः मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन कर निर्देश दिए कि मतदान दलों को प्रशिक्षण में मतदान कार्य संबंधी समस्त जानकारी देते हुए मतदान दलों के संशयों का निवारण किया जाए।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा मतदान दलों को पोल प्रोसेस के दौरान जैसे पीठासीन, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम ने मतदान दलों से कहा कि मतदान के दौरान मतदान दल के कार्मिक सभी गतिविधियों पर समुचित नजर रखें तथा आवश्यक प्रक्रिया को स्पष्टता से पूर्ण करें। प्रशिक्षण के दौरान बताई गई जानकारी के अनुसार रूपरेखा निर्धारित करते हुए समयबद्ध ढंग से सभी गतिविधियां संपादित करें।
उन्होंने मतदान हेतु तैयार करने सहित ईवीएम से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि मतदान अधिकारीे अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में समुचित जानकारी रखें। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का संशय होने पर विचार-विमर्श कर दूर करें।
इस अवसर पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने मतदान दलों को ईवीएम से हैण्ड्स ऑन अभ्यास करवाया तथा प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
प्रधानाचार्य भानुप्रकाश, रमेश, व्याख्याता दलीप सरावग, रमेश कुमार आदि ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ सीएल वर्मा, डॉ एसडी सोनी, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल, नायब तहसीलदार सुरेंद्र पाल, मुकेश दीक्षित, निजी सहायक सुरेश कुमार, अशोक माहिच, श्रवण सहित मतदान दल के कार्मिक उपस्थित रहे।