पर्यवेक्षक ने नवलगढ़ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : लोकसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दया निधान पाण्डे ने शनिवार को नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जोहड की ढाणी, झाझड व चिराना के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं विलोपित करने का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान लाईजनिंग ऑफिसर शीशराम जाखड, नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह एवं तहसीलदार कुलदीप भाटी भी साथ रहे।