सीकर में डिलवरी बॉय पार्सल से करता था प्रोडक्ट चोरी:पार्सल बॉक्स में पत्थर रख कर करता था रिटर्न, मालिक को लगाया लाखों का चूना
सीकर में डिलवरी बॉय पार्सल से करता था प्रोडक्ट चोरी:पार्सल बॉक्स में पत्थर रख कर करता था रिटर्न, मालिक को लगाया लाखों का चूना

सीकर : डिलीवरी बॉय द्वारा ऑनलाइन कंपनियों का सामान चोरी कर पार्सल में प्रोडक्ट की जगह पत्थर रख कर पार्सल डिलीवरी करने का मामला सामने आया है। डिलवरी बॉय ने सामान चोरी कर कंपनी को लाखों का चूना लगाया। मामला सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में पवन सिंह (26 ) निवासी कोलिड़ा, सीकर ने बताया कि पवन सिंह ने नेछवा में सेड़ो फैक्स कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर दुकान कर रखी है। दुकान से ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन सहित अनेक कंपनियों के प्रोडक्ट व पार्सल डिलीवरी का कार्य किया जाता है।
पवन कुमार ने पार्सल डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय विजयपाल को दुकान पर रखा है। जो की पिछले 5 महीने से दुकान पर पार्सल डिलीवरी करने का कार्य करता है। दुकान पर काम करने वाला डिलवरी बॉय कस्टमर द्वारा रिटर्न किए गए पार्सल में ओरिजिनल प्रोडक्ट की जगह पार्सल के बॉक्स में पत्थर रख कर कंपनी को रिटर्न कर देता।
फ्रेंचाइजी संचालक को रिटर्न पार्सल में पत्थर रिटर्न करने की शिकायतें मिलने लगी तो पवन कुमार को डिलीवरी बॉय पर शक हुआ। जिसके बाद पवन कुमार ने डिलीवरी बॉय पर नजर रखना शुरू कर दी। इस दौरान सामने आया की डिलीवरी बॉय रिटर्न पार्सल में पत्थर रख कर प्रोडक्ट रिटर्न करता था। डिलीवरी बॉय फ्रेंचाइजी संचालक को पार्सल में से कंपनियों के प्रोडक्ट चोरी कर 1 लाख 6 हजार 941 रुपए का चूना लगा गया।
जिसके बाद फ्रेंचाइजी संचालक ने आरोपी डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल बीरबल राम कर रहे हैं।