डोटासरा के डांस पर बाड़मेर में विवाद:मौलाना बोले- हमारे समाज के मायूस लोगों के सामने नाचे, भाटी ने कहा- जनप्रतिनिधि का काम जनता की सेवा करना
डोटासरा के डांस पर बाड़मेर में विवाद:मौलाना बोले- हमारे समाज के मायूस लोगों के सामने नाचे, भाटी ने कहा- जनप्रतिनिधि का काम जनता की सेवा करना
बाड़मेर : PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बुधवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में डांस पर विवाद शुरू हो गया है। गुरुवार को बाड़मेर के इसी स्टेडियम से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन सभा में भाटी समेत कुछ समाज प्रतिनिधियों ने डोटासरा के अचरक (गमछे) के साथ किए गए डांस को विवादित और आपत्तिजनक बताया।
सभा में शामिल सिंधी-मुस्लिम समाज के नेता मौलाना अब्दुल करीम ने मंच से कहा- कल एक ऐसा दृश्य देखा कि मंच पर कुछ लोग नाच रहे हैं। डांस में हमारी सिंधी संस्कृति की पहचान अचरक को लहरा रहे हैं। हमारे बुजुर्ग लीडर (पूर्व मंत्री अमीन खान) जिनको दरकिनार किया गया, जो विदेश के सफर पर जाने के लिए रवाना हो गए, क्या उसके पीछे अचरक लहरा रहे हो? हमारे समाज के लोग मायूस होकर मंच पर बैठे थे, जिनको आपने अच्छी तरह ठिकाने लगाया था, क्या उनके सामने डांस कर रहे हो? डांस समझ नहीं आया।
मौलाना अब्दुल करीब बाड़मेर से बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। बाद में वे पूर्व मंत्री अमीन खान के समर्थन में आ गए। अब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को समर्थन दिया है। वर्तमान में उनके पास किसी भी पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं है।
बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने डोटासरा के डांस पर तंज कसा। कहा- आप नाच रहे हैं। सही कह रहे थे, 4 तारीख को नाचने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही नाच लेते हैं।
आदर्श स्टेडियम में गुरुवार को नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा- मैंने सोचा इतना बड़े लीडर हैं। लोगों को कोई अच्छा मैसेज देते। मंच पर ठुमका लगा कर क्या साबित करना चाहते हैं? जनप्रतिनिधि का काम है जनता की सेवा करे, अधिकार के लिए लड़े। न कि मंच पर पवित्र अजरक (गमछा) लेकर नाचे। आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं? अरे, कुछ तो शर्म करो।
पेपर लीक का मुद्दा उठाया, गंभीर आरोप
भाटी यहीं नहीं रुके। उन्होंने पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया। कहा- पेपर लीक प्रकरण में जिसे SOG ने पकड़ा था, वो आपके साथ मंच पर बैठा था। आप कह रहे हैं कि आप युवाओं के लिए काम कर रहे हो। क्या साबित करना चाहते हो? आप सोच रहे हो हम नाचकर चले जाएंगे और युवा साथ हो जाएंगे। अब समय बदल जाएगा।
भाटी ने कहा- बुधवार को कई लोग यहां (आदर्श स्टेडियम) बैठे थे। उन्होंने मुझ पर हमला करने के लिए तरकश में से तीर निकाले। कहा कि रविंद्र भाटी की विचारधारा और विजन क्या है और क्या करता है। अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग बातें की। कोई लोग (डोटासरा) तो मोरिया (मोर) बनकर यहां पर नाच रहे थे। बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता तय कर चुकी है कि इस बार तुम्हारा मोरिया बोला देंगे। ध्यान रखना, मेरे सामने बैठे मेरे भाई अकाल के थपेड़े खाकर इतने मजबूत हो चुके हैं कि अच्छे-अच्छों का मोरिया बोला चुके हैं।
डोटासरा में अचरक को हवा में घुमाकर किया था डांस
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में डोटासरा कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा में शामिल थे। उन्होंने यहां बाबा रामसा पीर के सॉन्ग पर जमकर डांस किया था। इस दौरान गले में पहने अचरक (गमछा) को हवा में घुमाकर डांस किया था और विक्ट्री सिंबल दिखाया था। इस दौरान डोटासरा के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता भी मंच पर मौजूद थे।
नामांकन सभा और रैली में उमड़े लोग
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की सभा और रैली में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भाटी शिव (बाड़मेर) विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। वे बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं। ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।
भाटी की नामांकन सभा में कई समाज-संगठनों के नेता भी पहुंचे। जिन्होंने मंच से भाटी को समर्थन देने का ऐलान किया। जैसलमेर से यूथ मुस्लिम जिला अध्यक्ष (जैसलमेर) उस्मान शेरा ने मंच से कहा-हम जैसलमेर से 100 काफिलों के साथ आए हैं। लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा में जैसलमेर की 36 कौम भाटी के समर्थन में है। अपने समाज के युवा मुस्लिम समाज का अध्यक्ष होने के नाते मैं कहता हूं कि पूरा समाज एकजुट होकर भाटी को समर्थन दे रहा है। वे छत्तीस कौम के नेता हैं। वे काम भी कराते हैं और रिप्लाई भी करते हैं। हम भाटी को सबसे आगे रखेंगे। उस्मान शेरा ने 2009 में जैसलमेर छात्रसंघ अध्यक्ष थे।