पूर्व कुलपति प्रो.अमेरिका सिंह नें संभाला निम्स विश्वविद्यालय के सलाहकार का पदभार
ग्लोबल स्टैंण्डर्ड के साथ निम्स देश की उच्च शिक्षा का उत्कृष्टता केंद्र बनने की ओर अग्रसर : प्रो.अमेरिका सिंह, सलाहकार

जयपुर : निम्स विश्वविद्यालय के नवनियुक्त सलाहकार प्रो. अमेरिका सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. संदीप त्रिपाठी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया और शुभकामनाए प्रदान की गई। नवनियुक्त सलाहकार प्रो. सिंह ने सभी कर्मचरियों से भेंटवार्ता कर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर निम्स के विद्यार्थियों को रोजगार में समुचित अवसर प्रदान करने एवं नियोजन के लिए एमएस प्लेसमेंट के साथ एक समझौते ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। प्रो. सिंह का स्वागत करते हुए डॉ पंकज सिंह निदेशक निम्स हॉस्पिटल ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व कुलपति प्रो. सिंह के लंबे अकादमिक अनुभवों से निम्स अवश्य ही लाभान्वित होगा। आपके कुशल नेतृत्व और सफल मार्गदर्शन में निम्स विश्वविद्यालय देश और प्रदेश में प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।
सलाहकर प्रो. सिंह ने अपनी संकल्पना पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय की बुनियादी शर्तों संस्थागत उत्कृष्टता, वैश्विक मानदंडों के महत्त्वपूर्ण पहलुओं और ऐतिहासिकता को समेटे हुए निम्स विश्वविद्यालय ने वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त की हैं। गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा एवं अकादमिक नवाचार को अपनी प्राथमिक कार्ययोजना में शामिल करते हुए विश्वविद्यालय वैश्विक मंच पर आने वाले समय में दस्तक देगा। विश्वविद्यालय के सलाहकार होने के नाते उनकी विश्वविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी उनकी हमेशा प्राथमिकता रहेगी कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ नवीनतम तकनीक, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालय को विकसित किया जाए।
प्रो. सिंह के पदभार ग्रहण के अवसर पर डॉ. पंकज सिंह निदेशक निम्स मेडिकल कॉलेज, प्रो. यशी सोनी प्रो वीसी, डॉ. संदीप त्रिपाठी रजिस्ट्रार, प्रो.बीआर मीणा, प्रो. आशीष माथुर डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. जोधा, डॉ. एमके सोनी, डॉ. आरके सैन, प्रो.राजीव सक्सेना, प्रो. प्रमोद शर्मा, प्रो. विजयवाल चौधरी, प्रो.अजित सहारण, प्रो. अनुपमा पांडे, प्रो. दीपिका, डॉ अभिषेक वैष्णव, डॉ. जाह्नवी नंदन, डॉ. हेमंत बैराठ, डॉ. महावीर सिंह, डॉ. एमके सुनील, गोविंद उपाध्याय आदि उपस्थित थे।