[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं (सिंघाना) : दादा की हत्या का मामला:पुलिस ने आरोपी से वारदात में काम में ली हॉकी व खून से सनी टीशर्ट को किया बरामद, दूसरे आरोपी की तलाश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं (सिंघाना) : दादा की हत्या का मामला:पुलिस ने आरोपी से वारदात में काम में ली हॉकी व खून से सनी टीशर्ट को किया बरामद, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

दादा की हत्या का मामला:पुलिस ने आरोपी से वारदात में काम में ली हॉकी व खून से सनी टीशर्ट को किया बरामद, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

झुंझुनूं (सिंघाना) : सिंघाना थाना क्षेत्र के सांवलोद में दादा की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार पोते को तीन दिन के रिमांड पर लेकर वारदात में काम में ली हॉकी व खून लगी टी शर्ट को शनिवार को आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया।

दूसरे आरोपी की तलाश जारी

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि सांवलोद निवासी होशियार सिंह की लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हत्या कर देने के मामले में गिरफ्तार किए गए उसके पोते मनीष को बुहाना न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर ले रखा था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी मनीष की निशानदेही पर आरोपी के घर पर बने तूड़े के मकान से वारदात में काम में ली हॉकी व खून से सनी टीशर्ट को बरामद कर लिया है। दादा की हत्या के दूसरे आरोपी की धरपक्कड़ के लिए पुलिस की दो टीम हरियाणा व राजस्थान में जान पहचान ,रिश्तेदारी व संग्दिध ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी अमित उर्फ बंटी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी मनीष को रविवार को तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ये था मामला

बता दें कि सांवलोद मे बुधवार की रात को शराब के नशे में अपनी बहन मनीषा से झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान बीच बचाव करने आए दादा होशियार सिंह की हाकी, डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। इस दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान होशियार सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस के आरोपी के पूछताछ में सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी मनीष वारदात को अंजाम देकर वारदात में काम में ली हॉकी को घर में बने तूड़े के मकान में हॉकी को छुपा कर फरार हो गया और सांवलोद से कोलपाना जोहड़ में पहुंचने पर सामने से आती गाड़ी को पुलिस की गाड़ी समझकर झाड़ियों में छुप गया और खून से सनी टीशर्ट को जोहड़ की सीम में छुपाकर फरार हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *