नीमकानाथाना में रक्तदान शिविर का आयोजन:शहीद गोकुलचंद की दी श्रद्धांजलि, गुर्जर छात्रावास में स्व.कर्नल बैंसला को किया याद
नीमकानाथाना में रक्तदान शिविर का आयोजन:शहीद गोकुलचंद की दी श्रद्धांजलि, गुर्जर छात्रावास में स्व.कर्नल बैंसला को किया याद

नीमकाथाना : नीमकाथाना ग्रामीण इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गांव गणेश्वर में पंचायत भवन में शहीद गोकुलचंद यादव की याद में 7 वाँ रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा हैं। वही कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुण्यतिथि पर गुर्जर होस्टल में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है।
शहीद गोकुल चंद यादव द्वारा वार्षिक रक्तदान शिविर में ब्लड टीमों द्वारा रक्त लिया गया। रक्तदान करने वालों की सुबह से ही भीड़ देखने को मिली। शहीद गोकुलचंद यादव का 7 वां रक्तदान शिविर के आयोजन पर विशेष तैयारी की गई। रक्तदान शिविर गणेश्वर के अटल सेवा केंद्र में आयोजित हो रहा है। चौमूं की श्रीराम अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा यूनिट सग्रहण कि जा रही है। इस रक्तदान शिविर रक्त देने वालो को रक्त पत्र के साथ हेलमेट और पानी के वाटर कैम्पर दी गई। रक्तदान शिविर में पति पत्नी सहित भाई बहन ने भी पहली बार एक साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शुरू किया गया। रक्तदान में विधायक सुरेश मोदी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर आज नीमकाथाना जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वहीं शहर के हीरा नगर में स्थित गुर्जर होस्टल में रक्तदान शिविर लगाया गया हैं। रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।