[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवती को किडनैप कर गैंगरेप:इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान, मंड्रेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवती को किडनैप कर गैंगरेप:इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान, मंड्रेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

युवती को किडनैप कर गैंगरेप:इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान, मंड्रेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

चिड़ावा : युवती को किडनैप कर सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपियों को मंड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया अभियुक्त हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद निवासी इमरान पुत्र हकीमुद्दीन (21) और अनवर पुत्र हनीफदीन (24) को गिरफ्तार किया गया है।

मामले के अनुसार कस्बे की एक लड़की ने 27 मार्च को मंड्रेला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह ऑनलाइन सामान बेचने का कार्य करती है और कंपनी के सामान के प्रचार के लिए वह इंस्टाग्राम को भी काम में लेती है। 3-4 माह पूर्व हिसार निवासी इमरान ने अपनी आईडी से लड़की को कंपनी के सामान को खरीदने के लिए रिक्वेस्ट भेजी व इसके बाद चैटिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद इमरान ने लड़की को अश्लील फोटो व विडियो भी भेजना शुरू कर दिया। निर्वस्त्र फोटो भेजने के लिए दबाव बनाने लगा व मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

जब लड़की ने अपनी अश्लील फोटो भेजने से मना कर दिया तो उसने लड़की को अश्लील फोटो नही भेजने पर परिवार को बदनाम करने और अपने दोस्तों से लड़की को घर से उठवा लेने की धमकी दी। 12 मार्च को जब लड़की बाइपास स्थित ई-मित्र की दुकान पर गई तो बाइपास के नजदीक इमरान एक गाड़ी में आया तथा उसके साथ उसका भाई अनवर व एक मौलवी साथ में बैठा था। उन्होंने गाड़ी रोककर जबरदस्ती लड़की को पिस्तौल निकालकर गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद लड़की को कुछ सुंघाया जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो वह एक मकान में कैद थी। वहां इमरान, उसके भाई अनवर, मौलवी व दो-तीन अन्य लड़कों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर इसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करते 16 मार्च को लड़की मौका पाकर उनके चंगुल से निकलकर भागी।

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चिड़ावा डीएसपी विकास के आदेशानुसार थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में हिसार हरियाणा में दबिश देकर मुख्य अभियुक्त इमरान पुत्र हकीमुद्दीन और अनवर पुत्र हनिफदीन को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई टीम में थानाधिकारी रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल प्रदीप, धर्मेंद्र, मनोज कुमार व हरेन्द्र शामिल रहे।

Related Articles