कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड को लेकर गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, PM मोदी के लिए कही ये बात
गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने कन्हैया हत्या का मामला एनआईए को सुपुर्द न किया होता तो मुल्जिम अब तक फांसी के फंदे पर लटक गए होते।

उदयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि दो वर्ष पूर्व यहां हुई कन्हैया लाल टेलर की हत्या के मामले को मोदी सरकार जानबूझकर लटकाए रखना चाहती है। मोदी सरकार इस हत्याकांड का इस्तेमाल चुनावों में मतदाताओं के बीच संप्रदायिक वैमनस्यता बढ़ाने में कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये बात शनिवार को दिन में टाउन हॉल में आयोजित जनसभा में कही। गहलोत उदयपुर लोकसभा उम्मीदवार तारा चंद मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बेशक कन्हैया लाल टेलर को बेरहमी से मारा गया था, लेकिन हत्या के दो घंटे बाद ही मुलजिम पकड़े गए थे। दोनों मुल्जिमों के खिलाफ पुलिस की जांच होने से पहले ही केंद्र सरकार की दखलंदाजी से दोनो मुलजिम एनआईए के हवाले कर दिए गए। गहलोत ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि अगर केस की कार्यवाही राज्य पुलिस के पास रहती तो कन्हैया के दोनों हत्यारों को फांसी लग गई होती। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने मृतक के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने और परिवार को 50 लाख रुपए देने में देर नहीं लगाई थी।