[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 8 अभ्यर्थी मैदान में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 8 अभ्यर्थी मैदान में

नाम निर्देशन पत्रों की नाम वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को हुए चुनाव चिन्ह आवंटित, जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देशों की जानकारी, कहा- शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन हमारी प्राथमिकता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान झुंझुनूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थी मैदान में है। शनिवार को अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव-चिन्हों का आवंटन किया गया तथा रिटर्निंग अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बैठक आयोजित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की की शत-प्रतिशत पालना की जाए।

निर्वाचन लड़़ने के लिए 8 अभ्यर्थी मैदान में, यह रहेंगे चुनाव चिन्ह
लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़़ने के लिए मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी के बंशीधर को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के शुभकरण चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ओला को हाथ, आबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के दुर्गा प्रसाद मीणा को कोट, भीम ट्राइबल कांग्रेस के सत्यनारायण को ड्रिल मशीन, बहुजन क्रांति पार्टी (मार्क्सवाद अंबेडकरवाद) के हजारीलाल को बिजली का खंबा, निर्दलीय प्रत्याशी अलतीफ को बल्ला, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शेखावत राजेंद्र सिंह को चारपाई चुनाव-चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

Related Articles