डिजिटल क्लास रूम का भव्य उद्घाटन हुआ
डिजिटल क्लास रूम का भव्य उद्घाटन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : श्री नवलगढ़ विद्यालय कमेटी, कोलकत्ता द्वारा संचालित. एस. एन. विद्यालय में अत्याधुनिक डिजिटल क्लास रूम का भव्य शुभारंभ अग्रपीठाधीश्वर रैवासा धाम के सन्त डॉ. राघवाचार्य महाराज वेदान्ती द्वारा किया गया।
प्रथम पूज्य भगवान गणेश तथा मां सरस्वती के विधिवत् पूजन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में महाराज ने अपने प्रवचन में संस्कार जनित शिक्षा पर जोर दिया। महाराज ने कहा कि बदलते परिवेश में जब पूरा विश्व डिजिटल हो रहा है ऐसे में हमें भी युगधर्म निभाते हुए कदम से कदम मिलाने होंगे किन्तु साथ ही नन्हें बच्चों में प्रारंभ से ही संस्कारों का भी बीजारोपण करना होगा। महाराज ने कहा कि शिक्षकों को भी अपने दायित्वों को निभाते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करना होगा।
इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी, उप प्राचार्या सुलोचना सैनी, व्याख्याता रणजीत सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, अलायन्स क्लब के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ दयाशंकर जांगिड, गोविन्द राम मिश्रा़ आदि ने महाराज का पुष्पहार, शॉल तथा श्रीफल देकर सम्मान किया कार्यक्रम में मेजर डी.पी. शर्मा, विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम बिरोलिया, कृष्ण गोपाल जोशी, मनोज सोनी, व्यवसायी विजय प्रकाश धूत, जयराम जांगिड़, मुरली मनोहर चोबदार, ओमी पंडित, श्रीराम शर्मा, एडवोकेट तरुण मिन्तर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुमन राठौड़ ने किया।