चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव ढाढ़र में खेत में काम करते समय सरकारी टीचर की कीटनाशक के प्रभाव से तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में परिजनों ने गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने टीचर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।
अस्पताल में मृतक के परिजन सुरेश प्रजापत ने बताया कि ढाढ़र निवासी मृतक बजरंगलाल दांदू के सरकारी स्कूल में टीचर था। वह बुधवार को अवकाश पर थे और खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान बजरंगलाल की कीटनाशक के प्रभाव से तबीयत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में उन्हें गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बजरंगलाल को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर बुधवार देर शाम परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।