केसीसी टाउनशिप में महिलाओं ने मनाई होली
केसीसी टाउनशिप में महिलाओं ने मनाई होली

खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशिप में होली व धुलंडी पर्व दो दिन तक मनाया गया। केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वावधान में कॉपर क्लब में रविवार देर रात्रि सवा दस बजे केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता व रीना गुप्ता की मुख्य यजमानी में पंडित सुमन तिवाड़ी से पूजा करवाकर होलिका दहन किया।
इस अवसर पर बड़े बुजुर्गों को धोक लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सोमवार सुबह केसीसी के कॉपर क्लब में केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता के सानिध्य में होली खेली वहीं महिलाओं ने डीबी में महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता के नेतृत्व में होली खेली।