छावनी बाजार मे फाल्गुनी फुहार कार्यक्रम खूब जमा
छावनी बाजार मे फाल्गुनी फुहार कार्यक्रम खूब जमा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हर वर्ष की भाती छावनी बाजार में श्री गल्ला व्यापार संघ के तत्वाधान में होली की मस्ती का कार्यक्रम फाल्गुनी फुहार का आयोजन होली के दिवस 24 मार्च रविवार को प्रातः 11:00 से अपराहन 2:00 बजे तक छावनी बाजार प्रांगण में फाल्गुनी मस्ती के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जीएसटी एडिशनल कमिश्नर जयपुर सुनील मील, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, वरिष्ठ वस्त्र व्यवसायी एवं समाज सेवी नरेश गाड़िया, भाजपा नेता निषित कुमार बबलू चौधरी एवं मुरारी सैनी, दिनेश सुंडा नवलगढ़ प्रधान एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र बाबल असिस्टेंट डायरेक्टर डीआरआई देहली सहित अन्य जन उपस्थित थे। जिनका गल्ला व्यापार संघ की ओर से साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध कलाकार संजय बिरख मुकुन्दगढ द्वारा होली फाल्गुनी धमाल कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया जिस पर न केवल व्यापारी अपितु दर्शक भी नाचने गाने लगे। कलाकार संजय बिरख का स्वागत अभिनंदन कर उन्हें श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भी भेटं किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं की वेशभूषा धारण किए लड़कों ने भी डांस किया। श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था भी सभी के लिए की गई। कार्यक्रम में उमेश जालान, अशोक सिंह जी शेखावत, श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल, किशोरी लाल टीबडा, विश्वनाथ टीबडा, कैलाश चंद्र सिंघानिया, संपत चुडैलावाला, रोहिताश्व बंसल, नितेश बंका, पवन गुढ्ढावाला, अनिल गुप्ता भौडकीवाला, विनय बिसाउवाला, अंकुर गाड़िया, राजेश टेकडीवाल एवं शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।