MLA रविंद्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना:27 को निकालेंगे दूसरे चरण की यात्रा, लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वसमाज की मीटिंग
MLA रविंद्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना:27 को निकालेंगे दूसरे चरण की यात्रा, लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वसमाज की मीटिंग

बाड़मेर : निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी 27 मार्च बुधवार से जन आशीर्वाद यात्रा नागाणाराय माता मंदिर कल्याणपुर से निकाल रहे है। यात्रा के फर्स्ट दिन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जैसलमेर विधानसभा में 5 दिवसीय यात्रा करने के बाद सिवाना विधानसभा में यात्रा निकाल रहे है। इसके साथ शिव विधायक का लोकसभा चुनाव लड़ना भी करीब-करीब फाइनल माना जा रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। हालांकि कल सर्व समाज की बुलाई मीटिंग के बाद रविंद्र सिंह भाटी औपचारिक घोषणा कर सकते है।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर मंगलवार को सर्व समाज की लोकसभा चुनाव को लेकर अहम् मीटिंग बुलाई है। भाटी के 26 मार्च को प्रस्तावित सर्व समाज की मीटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने के संकेत मिल रहे है। यह भी चर्चा है कि भाटी मीटिंग के बाद चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते है। इसके साथ इस सीट पर फिर से 2014 लोकसभा चुनाव जैसा त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भाटी ने जन आशीर्वाद यात्रा का जारी किया शेड्यूल
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने 11 मार्च से जैसलमेर में ईश आराधना यात्रा शुरू की थी। यह यात्रा 5 दिन तक जैसलमेर विधानसभा में रही। इसमें भाटी को युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का जबरदस्त समर्थन मिला था। अब भाटी 27 मार्च को सिवाना विधानसभा में रहेंगे। यात्रा की शुरूआत नागाणाराय मंदिर कल्याणपुर से सुबह 9 बजे यात्रा शुरू करेंगे।
सीएम से मुलाकात के बाद लंबी मंत्रणा हुई लेकिन सहमति नहीं बनी
जैसलमेर यात्रा के बाद जयपुर में रविंद्र सिंह भाटी, सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री के.के. विश्नोई व स्थानीय विधायकों के बीच 18 मार्च को करीब एक घंटे तक मीटिंग हुई। उसके दूसरे दिन बाद जोधपुर में भी मुलाकात के बाद रविंद्र सिंह भाटी को सीएम प्लेन से उदयपुर लेकर गए थे। कई दौरे की वार्ता के बाद सहमति बनती नजर आ रही थी।

सरकारी चिट्टी के बाद बदला माहौल
सीएम से मुलाकात और वार्ता के बाद 14 मार्च 2024 का एक आदेश सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर शिव विधायनसभा में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी की डिजायर पर 20 हैडपंप स्वीकृत किए गए है जबकि निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की डिजायर पर 2 हैडपंप स्वीकृत हुए। इस आदेश के पीछे यह मंशा रही थी कि विधानसभा चुनाव में स्वरूपसिंह खारा चुनाव भले ही हारे हो, लेकिन सारकार उनकी है और उनके भाजपा नेताओं की डिजायर पर ही काम हो रहे है। इसके बाद से निर्दलीय विधायक के समर्थक खफा हो गए। दोनों नेताओं के समर्थकों में इस आदेश के बाद कई तरह के बयान और कमेंटबाजी भी हुई। इसके बाद परिस्थितियां बदल गई। सरकार व निर्दलीय विधायक के बीच सुलह की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें, 5 बीजेपी के खाते में
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट में बाड़मेर, बालोतरा की 7 जैसलमेर जिले 1 विधानसभा सीट शामिल है। वर्तमान में बीजेपी के खाते में 5 सीट है। वहीं 1 सीट कांग्रेस के खाते में है। वहीं दो बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीते हुए है।