अवैध क्रेसर बजरी परिवहन करते डंफर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध क्रेसर बजरी परिवहन करते डंफर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बबाई : पुलिस थाना बबाई ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए बजरी से भरा डंपर जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बबाई थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान गाडराटा कि तरफ से एक डंपर आरजे 18 जीबी 6030 आता दिखाई दिया जिसमें क्रेसर बजरी भरी हुई थी । क्रेसर बजरी के वैध कागजात नहीं होने पर डंफर मय क्रेसर बजरी जब्त कर चालक पिन्टु पुत्र शिवप्रसाद जाति मेघवाल (28) निवासी ढाणी कानिका की, गुढा गौडजी झुंझुनूं को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 35/24 धारा 4,21 एम.एम.डी.आर. एक्ट, 48 एम.एम.सी.आर व 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस टीम में राजकुमार व मुकेश कुमार मौजूद थे ।